नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मुख्तार अंसारी की सजा को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई को टालते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। याचिका को टालते हुए कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अंसारी एक खूंखार अपराधी है। न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने अंसारी की याचिका पर सुनवाई मंगलवार को स्थगित कर दी। पीठ ने कहा, “वह एक खूंखार अपराधी है और उनपर ऐसे कई मामले हैं।”
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील गरिमा प्रसाद ने कहा कि अंसारी ने राज्य में “आतंक का राज” फैलाया है, जिस पर पीठ ने कहा, “वह अब सलाखों के पीछे है”। पिछले साल 13 अक्टूबर को शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अंसारी की अपील पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा था।