Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

आजम के गढ़ रामपुर में फूट, प्रत्‍याशी का नाम सामने आते ही समर्थकों में खलबली


रामपुर। सपा प्रत्याशी के लिए मौलाना मोहिबुल्लाह का नाम सामने आते ही आजम खां  समर्थकों में खलबली मच गई है। आजम के करीबी आसिम राजा ने भी नामांकन पत्र ले लिया, जबकि मंगलवार शाम उन्होंने चुनाव बहिष्कार का एलान किया था।

 

आस‍िम रजा साल 2022 में हुए लोकसभा उपचुनाव में भी सपा प्रत्याशी रहे थे। चुनाव बहिष्कार की जानकारी मिलते ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मोहिबुल्लाह को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया। वह दिल्ली में पुराने संसद भवन में बनी मस्जिद के इमाम हैं और रामपुर के रजानगर गांव के रहने वाले हैं। वह नामांकन करने के लिए रामपुर पहुंच गए हैं। उनके पास सपा का सिंबल भी है।