कोलकाता। बंगाल में ईडी के बाद आज एनआई की टीम पर हमला हुआ है। इस हमले में दो अधिकारी घायल भी हो गए। घटना पर अब राज्य की सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया है।
ममता ने कहा कि ये सब साजिश के तहत हुआ है और भाजपा के कहने पर ही एनआईए की टीम बंगाल आई थी। ममता ने कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से काम करे, न कि भाजपा संचालित आयोग बन जाए।
ममता बोलीं- एनआई टीम ने महिला पर किया था हमला
जांच एजेंसी के अधिकारियों पर हमले पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि एनआईए की टीम ने भूपतिनगर में महिलाओं पर हमला किया था, न कि उसपर हमला हुआ है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में एनआईए टीम पर हुए हमले पर कहा,
“ये लोग स्थानीय पुलिस को सूचित किए बिना आधी रात को क्यों जाते हैं? उन्हें बता कर जाना चाहिए था। ये लोग बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। वे चुनाव से पहले हमारे बूथ एजेंट को गिरफ्तार करना चाहते हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में आज एनआईए अधिकारियों को ले जा रहे एक वाहन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जहां वे 2022 बम विस्फोट मामले की जांच करने गए थे।