वाराणसी। शादी के 51 वें दिन एक विवाहिता अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गई। पेंटर पति बुधवार रात घर लौटा तो पत्नी के जान देने की बात पता चल पाई। पुलिस की प्राथमिक जांच में आत्महत्या के पीछे वजह अवसाद उभर कर सामने आया है। मायके वालों काे सूचना दे दी गई है। उनके द्वारा दी गई तहरीर को जांचने के बाद चितईपुर पुलिस आगे कोई कार्रवाई करेगी।
मऊ के घोसी निवासी राजेश राजभर की शादी 20 फरवरी को आजमगढ़ जिले के मेंहनाजपुर निवासी 25 वर्षीय सरोज राजभर से हुई थी। शादी के बाद राजेश अपनी पत्नी सरोज को लेकर वाराणसी आ गए और चितईपुर थाना अंतर्गत कर्माजीतपुर स्थित आरकेपुरम कालोनी में किराए का मकान लेकर रहने लगे।
राजेश पेंटिंग का काम करने गए थे, लिहाजा घर में अकेली सरोज ने आत्मघाती कदम उठा लिया। देर रात राजेश लौटे तो दरवाजा नहीं खुलने पर अनहोनी की आशंका में पुलिस को सूचना देते हुए पड़ोसियों को बुला लिए।
चितईपुर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची तो दरवाजा तोड़ने पर सरोज का शव फंदे से लटकता मिला। राजेश हृदय विदारक नजारा देख अचेत पड़ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
चौकी प्रभारी सुंदरपुर आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि महिला अवसाद में थी। हालांकि अभी किसी तरह का शिकायत पत्र नहीं मिला है। मायके वाले सूचना के बाद पहुंचे हैं।