Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

Lok Sabha Election Voting: मध्य प्रदेश में एक बजे तक 4852 मतदान जानिए कहां सबसे ज्यादा और सबसे कम हुई वोटिंग –


 नई दिल्ली। Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 13 मई यानी आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है। चौथे चरण के साथ मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। पहले और दूसरे चरण में छह-छह, तीसरे चरण में नौ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। चौथे चरण में कुल 74 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। ये आठों लोकसभा सीटें मालवा और निमाड़ क्षेत्र में आती हैं। पिछले चुनाव में इन सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया था।

13 May 20241:41:20 PM

कहां-कितना हुआ मतदान

दोपहर एक बजे तक मध्य प्रदेश में 48.52 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। देवास में सबसे ज्यादा और इंदौर में सबसे कम वोटिंग हुई है।

  • इंदौर में 38.60 फीसदी
  • उज्जैन में 49.71 फीसदी
  • खंडवा में 48.15 फीसदी
  • खरगोन में 51.48 फीसदी
  • देवास में 52.11 फीसदी
  • धार में 49.37 फीसदी
  • मंदसौर में 50.39 फीसदी
  • रतलाम में 51.13 फीसदी

13 May 202412:52:52 PM

सुमित्रा महाजन ने किया मतदान, लोगों से की ये अपील

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इंदौर में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि “मैं सभी से अपील करना चाहती हूं कि वे बाहर आएं और समझदारी से वोट डालें। हमें अच्छे लोगों को चुनने की जरूरत है जो देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। हमें नकारात्मकता को दूर करने की जरूरत है।”

13 May 202412:51:07 PM

इंदौर में जीतू पटवारी ने डाला वोट

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को इंदौर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

13 May 202411:51:55 AM

11 बजे तक 32.38 फीसदी मतदान

मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 32.38 फीसदी मतदान हुआ। इंदौर में सबसे कम 25.01 और देवास में सर्वाधिक 35.83 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है।

  • इंदौर में 25.01 फीसदी
  • उज्जैन में 34.25 फीसदी
  • खंडवा में 31.87 फीसदी
  • खरगोन में 33.52 फीसदी
  • देवास में 35.83 फीसदी
  • धार में 32.62 फीसदी
  • मंदसौर में 34.12 फीसदी
  • रतलाम में 34.04 फीसदी

13 May 202411:37:12 AM

कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में डाला वोट

मध्य प्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में अपना वोट डाला।

13 May 202410:39:56 AM

गजेंद्र पटेल ने किया मतदान

खरगोन लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र पटेल ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

13 May 20249:47:20 AM

नौ बजे तक 14.97 फीसदी मतदान

मध्य प्रदेश में सुबह नौ बजे तक 14.97 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। इंदौर में सबसे कम 11.48 और उज्जैन में सबसे अधिक 16.80 फीसदी मतदान हुआ है।

  • इंदौर में 11.48 फीसदी
  • उज्जैन में 16.80 फीसदी
  • खंडवा में 14.68 फीसदी
  • खरगोन में 15.35 फीसदी
  • देवास में 16.79 फीसदी
  • धार में 15.61 फीसदी
  • मंदसौर में 16.61 फीसदी
  • रतलाम में 13.73 फीसदी

13 May 20249:22:59 AM

इंदौर में मतदान करने पर मुफ्त नाश्ते का इंतजाम

56 दुकान के मालिक श्यामलाल शर्मा ने कहा कि इंदौर हमेशा अलग रहा है और हम मतदान में भी आगे रहेंगे। हमने लोगों को मुफ्त नाश्ते की पेशकश की है ताकि वे जल्दी आएं और मतदान करें… यह मुफ्त सेवा सुबह 7 से 9 बजे तक उपलब्ध है और हम इंदौर का पसंदीदा नाश्ता पोहा-जलेबी पेश कर रहे हैं। हमने पिछली बार भी मुफ्त नाश्ता दिया था और इस बार हमें लगभग 11-12 हजार लोगों को खाना खिलाने की उम्मीद है।

#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: Owner of 56 Dukan, Shyamlal Sharma says, “Indore has always stood out, and we will stand out in voting also. We have offered free breakfast to people so that they come out early and vote… This free service is available from 7-9 AM and we are… pic.twitter.com/IkG17ipsdC

— ANI (@ANI) May 13, 2024

13 May 20248:52:48 AM

सीएम ने लोगों से की वोट डालने की अपील

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपना वोट डाल सका। मैं राज्य के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। बीजेपी जीतने जा रही है। प्रचंड बहुमत है और हमें राज्य में 29 सीटें मिलने जा रही हैं।

#WATCH | After casting his vote fro #LokSabhaElections2024 , Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says “I am very happy that I could cast my vote. I want to appeal to the people of the state to come out and cast their votes. BJP is going to win with a huge majority and we are going to… pic.twitter.com/EqbNEgwkRu

— ANI (@ANI) May 13, 2024

13 May 20248:40:42 AM

उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने डाला वोट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

13 May 20247:39:39 AM

इंदौर और धार में देखने को मिल रहा उत्साह

इंदौर में चुनाव को लेकर सुबह से ही उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं धार जिले के मतदान केंद्र सराय में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।

13 May 20246:06:12 AM

इंदौर के मतदान केंद्र संख्या 188 पर मॉक पोल

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 188 पर मॉक पोल चल रहा है।

13 May 20245:39:46 AM

मध्य प्रदेश में सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी शुरू

मध्य प्रदेश में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी। चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

12 May 202410:07:51 PM

22 करोड़पति प्रत्याशी मैदान में

चौथे चरण में 12 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले हैं। इनमें से छह पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 22 प्रत्याशियों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है।

12 May 20249:24:17 PM

खंडवा लोकसभा: चार निर्दलीय समेत कुल 11 प्रत्याशी

कांग्रेस नरेंद्र पटेल
भाजपा ज्ञानेश्वर पाटिल
बसपा मुन्ना लाल

12 May 20249:21:52 PM

खरगोन लोकसभा: एक निर्दलीय समेत कुल पांच प्रत्याशी

भाजपा गजेंद्र सिंह पटेल
कांग्रेस पोरलाल बाठा खरते
बसपा शोभाराम डावर

12 May 20249:20:31 PM

इंदौर लोकसभा: नौ निर्दलीय समेत कुल 14 प्रत्याशी

भाजपा शंकर लालवानी
बसपा संजय सोलंकी

12 May 20249:15:55 PM

1.63 करोड़ मतदाता चुनेंगे अपना सांसद

आठ लोकसभा सीटों पर कुल 1.63 करोड़ मतदाता अपने सांसद का चुनाव करेंगे। सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

12 May 20249:11:58 PM

इंदौर में सबसे अधिक प्रत्याशी

चौथे चरण में मालवा-निमाड़ अंचल की उज्जैन, मंदसौर, देवास, धार, रतलाम, खरगोन, इंदौर व खंडवा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी इंदौर से चुनाव मैदान में हैं। वहीं सबसे कम प्रत्याशी खरगोन से सिर्फ पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।

12 May 20249:08:31 PM

धार लोकसभा: दो निर्दलीय समेत कुल सात प्रत्याशी

भाजपा सावित्री ठाकुर
कांग्रेस राधेश्याम मुवेल
बसपा धुमसिंह मंडलोई मछार

12 May 20248:40:21 PM

रतलाम लोकसभा: पांच निर्दलीय समेत कुल 12 प्रत्याशी

भाजपा अनिता नागरसिंह चौहान
कांग्रेस कांतिलाल भूरिया
बसपा रामचंद्र सोलंकी

12 May 20248:32:55 PM

मंदसौर लोकसभा सीट: पांच निर्दलीय समेत कुल आठ प्रत्याशी

भाजपा सुधीर गुप्ता
कांग्रेस दिलीप सिंह गुर्जर
बसपा कन्हैयालाल मालवीय

12 May 20248:30:48 PM

उज्जैन लोकसभा सीट: पांच निर्दलीय समेत कुल नौ प्रत्याशी

भाजपा अनिल फिरोजिया
बसपा एडवोकेट प्रकाश चौहान
कांग्रेस महेश परमार

12 May 20248:10:00 PM

देवास लोकसभा सीट: दो निर्दलीय समेत कुल आठ प्रत्याशी मैदान में

भाजपा महेंद्र सिंह सोलंकी
कांग्रेस राजेंद्र राधाकिशन मालवीय
बसपा राजेंद्र सिंह चोखुटिया