नई दिल्ली,। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सुबह 09:17 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 275.30 अंक उछलकर 50,680.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.95 अंक की बढ़त के साथ 15,015.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 440.76 अंक गिरावट के साथ 50,405.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 142.70 अंक की टूट के साथ 14,938.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में पीएसयू बैंक, फाइनेंस कंपनियों और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
आज के प्रमुख शेयरों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक और एम एंड एम के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टाइटन, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर खुले।
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 400.18 अंक की गिरावट के साथ 50445.90 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 108.30 अंक नीचे 14972.50 के स्तर पर खुला था।