नई दिल्ली। एनआईए के पूर्व महानिदेशक दिनकर गुप्ता को खालिस्तान समर्थक तत्वों से संभावित खतरों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने हाल ही में शीर्ष ‘जेड-प्लस’ श्रेणी का वीआईपी सुरक्षा कवर प्रदान किया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी गुप्ता अप्रैल में सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वीआईपी सुरक्षा शाखा को 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी की सुरक्षा का काम सौंपा गया है। सूत्रों ने बताया कि गुप्ता की पंजाब और दिल्ली में मौजूदगी के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए अब लगभग 40 सीआरपीएफ जवानों की एक टुकड़ी को शिफ्टों में तैनात किया जाएगा।
खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ काम करने को लेकर मिली सुरक्षा
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार खतरे की धारणा रिपोर्ट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी और पंजाब पुलिस में खालिस्तान समर्थक तत्वों और समर्थकों के खिलाफ काम करने के कारण गुप्ता के लिए शीर्ष श्रेणी सुरक्षा की आवश्यकता थी।