News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

यूपी में दोपहर एक बजे तक 3955 प्रत‍िशत मतदान बाराबंकी में 4449 फीसदी हुई वोट‍िंग


नई दिल्ली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी हैं। जहां कुल 2.71 करोड़ मतदाता 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 13 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। वोटिंग की प्रक्रिया अपने तय समय सुबह सात बजे शुरू हो गई। जोकि शाम छह बजे तक जारी रहेगी।

किन सीटों पर मतदान

मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज व गोंडा में वोट डाले जा रहे हैं। यह 14 लोकसभा सीटें 21 जिलों में आती हैं। इस चरण में कुल 2,71,36,363 मतदाता हैं, जिनमें 1,44,05,097 पुरुष, 1,27,30,186 महिला व 1,080 थर्ड जेंडर हैं।

मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी लोकसभा मोहनलालगंज है जहां 21,87,232 मतदाता हैं। सबसे कम 17,47,425 मतदाता बांदा में हैं। सबसे अधिक 15 प्रत्याशी फतेहपुर में व सबसे कम चार प्रत्याशी कैसरगंज में लड़ रहे हैं।

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting in Hindi:

20 May 20242:10:40 PM

मतदान करके के बाद

मतदान करके के बाद

कौशांबी लोकसभा के बेती बूथ पर मतदान करके बाहर निकलते जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया।

20 May 20242:01:14 PM

यूपी में दोपहर एक बजे तक 39.55 फीसदी मतदान

यूपी में दोपहर एक बजे तक 39.55 फीसदी मतदान हुआ। गोंडा में 01:00 बजे तक 36.67 प्रतिशत वोट हुआ है। कैसरगंज में 01:00 बजे तक 38.48 प्रतिशत वोट हुआ है।

20 May 20241:52:43 PM

प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने लखनऊ में डाला वोट

प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने अपने परिवार संग लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

20 May 20241:33:08 PM

फैजाबाद में दोपहर एक बजे तक 40.08 प्रत‍िशत मतदान

फैजाबाद लोकसभा में दोपहर एक बजे तक 40.08 प्रत‍िशत मतदान, बाराबंकी में 44.49 फीसदी वोट‍िंग हुई।

20 May 202412:58:17 PM

सीएम योगी के प्रधान सचिव संजय प्रसाद ने लखनऊ में डाला वोट

यूपी सीएम के प्रधान सचिव संजय प्रसाद ने लखनऊ में वोट डालने के बाद कहा, “मैं लखनऊ की जनता से अपील करता हूं कि वे लोकतंत्र के त्योहार का हिस्सा बनें और अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें।”

20 May 202412:29:11 PM

राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली, हनुमान मंद‍िर में की पूजा

कांग्रेस सांसद और रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी ने रायबरेली के पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा की।

20 May 202412:24:22 PM

लखनऊ में सुबह 11 बजे तक 22.11 प्रत‍िशत मतदान

लखनऊ में सुबह 11 बजे तक 22.11 प्रत‍िशत मतदान हुआ, जबक‍ि अमेठी 27.20 प्रत‍िशत मतदान हुआ।

20 May 202412:23:03 PM

एलडीए के उपाध्‍यक्ष ने सपर‍िवार अपने मताधि‍कार का क‍िया प्रयोग

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बटलर पैलेस कॉलोनी में निर्मित मॉडल मतदान केंद्र में सपरिवार पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने लखनऊ जनपद के समस्त मतदाताओं से अपने घर से निकल कर वोट डालने की अपील की है।

20 May 202412:00:04 PM

अपर्णा यादव ने लोगों से की वोट करने की अपील

भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, “मैं सभी से वोट करने की अपील करूंगी… मैं समझती हूं कि भाजपा की कथनी-करनी में कभी फर्क नहीं रहा है। प्रधानमंत्री का नारा सबका साथ सबका विकास का नारा तीसरी बार पूरा होते दिखेगा।”

20 May 202411:56:44 AM

डीजीपी प्रशांत कुमार ने पत्नी संग लखनऊ में डाला वोट

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार और उनकी पत्नी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

20 May 202411:42:24 AM

गोंडा में सुबह 11 बजे तक 26.68 प्रतिशत मतदान

गोंडा में सुबह 11 बजे तक 26.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। कैसरगंज में 11:00 बजे तक 27.95 प्रतिशत वोट हुआ है।

20 May 202411:41:24 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में डाला अपना वोट

भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

#WATCH भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/vNEkuj8N7T

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024

20 May 202411:36:48 AM

UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting:

कौशांबी। हिसामपुर माढ़ो गांव में अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। मतदाताओं की मांग है कि गांव से गुजरी रेलवे पटरी के नीचे जो पुलिया बनी है, उसमें जल भराव की समस्या का निदान किया जाए अथवा किसके लिए स्थाई समाधान किया जाए। तभी वह मतदान करेंगे‌। एसडीएम सिराथू समेत का अधिकारी गांव पहुंचे हैं। मौके का निरीक्षण करके लोगों को मनाने का प्रयास चल रहा है।

20 May 202411:19:33 AM

यूपी के सूचना निदेशक शिशिर ने पर‍िवार संग डाला वोट

 उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने अपने पर‍िवार के साथ लखनऊ में वोट डाला।

20 May 202410:47:58 AM

उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा पत्नी के साथ क‍िया मतदान

लखनऊ: उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने पत्नी सुनीता वर्मा के साथ अपने पैतृक गांव इमिलिया बनघुसरा में मतदान क‍िया।

20 May 202410:38:19 AM

NDA का संकल्प 400 पार का है: राजनाथ स‍िंह

लखनऊ में अपना वोट डालने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वो मतदान निश्चित रूप से करें, एनडीए का संकल्प 400 पार का है।”

20 May 202410:34:05 AM

राजनाथ स‍िंह ने लखनऊ में डाला वोट

रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

20 May 202410:23:38 AM

स्वतंत्र देव सिंह ने डाला अपना वोट

यूपी के मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार स्वतंत्र देव सिंह ने अपना वोट डाला। उन्‍होंने कहा, “एक तरफा वोटिंग पीएम मोदी के पक्ष में हो रहा है।..बुंदेलखंड हम पहले भी एक तरफा जीतते थे और आज भी जीत रहे हैं..”

20 May 202410:06:16 AM

प्रदेश में चल रहा शांत‍िपूर्ण मतदान: डीज‍ीपी प्रशांत कुमार

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “मैं सभी से अपील करूंगा कि वो अपना वोट दें और अधिक से अधिक वोट देकर अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करें। पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है।”

20 May 202410:02:36 AM

बाराबंकी में सुबह 9 बजे तक 15.47 प्रतिशत मतदान

लोकसभा सीट बाराबंकी में सुबह 9 बजे तक 15.47 प्रतिशत मतदान क‍िया गया।

20 May 202410:01:39 AM

स्‍मृत‍ि ईरानी ने की लोगों से वोट करने की अपील

अमेठी से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “…आप जल्द से जल्द अपने मतदान केंद्र जाकर इस उत्सव में सहभागी बनें। भारत और इसके भविष्य के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है इसका निर्वहन करें। मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव में विकसित भारत के संकल्प के साथ गरीब कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक नेता को मैंने अपना मत दिया। अभिलाषी हूं कि उन्हें कि जनता अपना प्यार उन्हें देगी।”

20 May 20249:55:07 AM

भाजपा व‍िधायक अद‍ित‍ि स‍िंह ने रायबरेली में डाला वोट

भाजपा विधायक अदिति सिंह ने रायबरेली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। अदिति सिंह ने कहा, कांग्रेस पार्टी हमेशा अतिआत्मविश्वास दिखाती है और इसलिए आज उनकी ऐसी हालत है, लेकिन रायबरेली सीट पर अच्छी लड़ाई है और परिणाम अच्छा होगा… हम अच्छी संख्या में सीटों के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।

20 May 20249:19:11 AM

जालौन वोटिंग प्रतिशत

जालौन लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024

9:00 बजे तक 12 प्रतिशत

20 May 20249:18:41 AM

फतेहपुर:

फतेहपुर जिले में तीन बूथों की EVM मशीनें खराब

खागा विधानसभा के बूथ संख्या 7 और 8 में EVM मशीन खराब

सदर विधानसभा के बूथ संख्या 337 में EVM मशीन खराब

20 May 20249:17:41 AM

Kaushambi: मतदान को लेकर लोगों में उत्साह

कौशांबी में मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी लाइन लग गई हैं। चायल के आदर्श मतदान केंद्र पर सुबह नौ बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हो गया है। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय मनोरी में भी वोट डालने के लिए लोगों की लाइन लगी है। महिलाओं में भी मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

20 May 20249:06:09 AM

ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डाला वोट, 80 में 80 सीटें जीतने का क‍िया दावा

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में वोट डालने के बाद कहा, “मैं सभी से अपील करता हूं कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए शत प्रतिशत मतदान करें।… हम प्रदेश के 80 के 80 सीटें जीत रहे हैं अमेठी और रायबरेली भी जीत रहे हैं।

#WATCH लखनऊ (यूपी): वोट डालने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “मैं सभी से अपील करता हूं कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए शत प्रतिशत मतदान करें।… हम प्रदेश के 80 के 80 सीटें जीत रहे हैं अमेठी और रायबरेली भी जीत रहे हैं। pic.twitter.com/D48j4PheN4

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024

20 May 20248:23:21 AM

बाराबंकी के दो मतदान केंद्रों पर नहीं शुरू हो सका मतदान

बाराबंकी के जहांगीराबाद के कबीरपुर प्राथमिक विद्यालय और दरियाबाद विधानसभा के सैदखानपुर बूथ नंबर 34 पर मशीन खराब होने से मतदान शुरू नहीं हो सका।

20 May 20248:14:20 AM

अमेठी और रायबरेली में कमल खिल रहा है: दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, अब कोई भ्रम नहीं बचा है, अमेठी और रायबरेली में कमल खिल रहा है।

20 May 20248:07:35 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बीजेपी उम्‍मीदवार लल्‍लू स‍िंह ने डाला वोट

अयोध्या (यूपी): फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह ने अपना वोट डाला। लल्लू सिंह ने कहा, “विकसित भारत, विकसित अयोध्या के लिए और पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए आज पूरे देश में सभी मतदान कर रहे हैं, बहुत विकास होना बाकी अभी तो अयोध्या का विकास शुरू हुआ है।”

20 May 20248:06:08 AM

मायावती ने मतदाताओं से की वोट करने की अपील

लखनऊ में वोट डालने के बाद मायावती ने कहा, “मैंने मतदान कर दिया है…मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें…मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए।”

#WATCH उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “मैंने मतदान कर दिया है…मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें…मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए…” https://t.co/DY4alUYVJb pic.twitter.com/jNGG27U8Hv

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024

20 May 20247:53:21 AM

कैसरगंज के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब

कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के हुजूरपुर के अहिरानपुरवा बूथ की ईवीएम खराब हो गई है। इससे मतदान रुक गया। अभी तक सिर्फ 54 वोट पड़ सके।

20 May 20247:44:48 AM

UP Lok Sabha Election Voting Live: बाराबंकी में मतदान को लेकर जबरदस्‍त उत्‍साह

बाराबंकी में मतदान को लेकर जबरदस्‍त उत्‍साह देखा जा रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइन लग गई है।

20 May 20247:41:45 AM

गोंडा में 37.47 लाख मतदाता करेंगे 12 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

गोंडा: लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो गया है। कैसरगंज व गोंडा लोकसभा क्षेत्र के 37.47 लाख मतदाता 12 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। गोंडा लोकसभा क्षेत्र से आठ व कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से चार उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।

20 May 20247:37:14 AM

UP Lok Sabha Elections 2024 Live: मायावती ने लखनऊ में डाला वोट

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के ल‍िए वोट डाला।

20 May 20247:11:08 AM

यूपी में 28688 पोलिंग स्टेशन

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के लिए हो रहे लोकसभा चुनाव में कुल 28688 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

20 May 20247:03:52 AM

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू

पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए उत्तर प्रदेश में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है।

20 May 20246:59:41 AM

रायबरेली में दिलचस्प मुकाबला

उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली रायबरेली सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है। इस सीट पर कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी चुनावी मैदान में है। कुल आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम मशीन में कैद होगा।

20 May 20246:57:13 AM

सात बजे शुरू होगा मतदान

पांचवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा।

19 May 202410:05:37 PM

रायबरेली चुनेगा अपना सांसद, 21 लाख से अधिक मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में होंगे शामिल

रायबरेली। रायबरेली की जनता आज अपना सांसद चुनेगी। जिलेभर के 21 लाख 39 हजार 284 मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में सोमवार को अपना मतदान करेंगे। सुबह सात बजे से जिलेभर के बूथों पर मतदान शुरू होगा। एक दिन पहले लोकसभा चुनाव कराने की सभी तैयारियां पूरी की गईं। मतदान कराने के लिए रविवार को गोरा बाजार स्थित आइटीआइ परिसर से पोलिंग पार्टियों की रवानगी बूथों के लिए हुई। प्रशासन की ओर से बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अफसर बूथों की पल-पल की निगरानी करेंगे। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 26 अप्रैल से तीन मई तक नामांकन कराया गया।

19 May 202410:04:08 PM

7.77 लाख मतदाता कैसरगंज की सियासत का तय करेंगे रुख

कैसरगंज। कैसरगंज संसदीय क्षेत्र में 18,80,001 मतदाता 20 मई को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें पयागपुर और कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र के 7.77 लाख मतदाता चुनाव का रुख मोड़ने को अपनी ताकत दिखाएंगे। हालांकि जीत का ताज किसके सिर सजेगा, यह चार जून को परिणाम आने के बाद ही पता चल सकेगा। जातिगत समीकरण की बात की जाए तो यहां सर्वाधिक ब्राह्मण मतदाता हैं। जातिगत जनगणना न होने के बाद भी यहां अनुमानित लगभग 19 फीसद ब्राह्मण हैं।

19 May 202410:02:43 PM

‘पहले मतदान, फिर जलपान’, पांचवें चरण के मतदान को लेकर सीएम योगी ने की अपील

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांचवें चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं से अपील की है कि वह सोमवार को सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके बाद जलपान करें। इस संदर्भ में इंटरनेट मीडिया एक्स पर उन्होंने कहा है कि आपका अमूल्य वोट विकसित भारत के संकल्प को साकार कर सशक्त-सुरक्षित भारत का आधार बनेगा। सोमवार को उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही लखनऊ-पूर्व विधान सभा उप निर्वाचन के लिए भी मतदान होना है।

19 May 202410:01:02 PM

फैजाबाद में वर्ष 2004 में बसपा ने लहराया था परचम

फैजाबाद। फैजाबाद लोकसभा के लिए सोमवार को पांचवें चरण में मतदान है। फैजाबाद में वर्ष 2004 में बसपा ने जीत हासिल की थी। फैजाबाद संसदीय सीट के चुनावी इतिहास में अगर बसपा को खोजा जाए तो केवल एक बार हाथी की चिंघाड़ यहां बुलंद हुई। वह भी संयोग से। वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने विपक्ष की राजनीति के महारथी रहे मित्रसेन यादव को जब हाथी का महावत बनाया, तब हाथी दिल्ली का सफर तय कर पाया।

19 May 20249:58:59 PM

लोकसभा चुनाव के साथ ही पूर्वी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव भी, लोग चुनेंगे नया विधायक

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के साथ ही पूर्वी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव भी सोमवार को है। पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन के निधन के बाद खाली हुई सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने ओम प्रकाश श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है। वहीं, आइएनआइडीए की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान को खड़ा किया गया है।

19 May 20249:09:43 PM

Rae Bareli Seat: बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, सोमवार को पांचवें चरण का मतदान

रायबरेली। पांचवें चरण में जिले में सोमवार को मतदान होना है। मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक कराया जाएगा। इसके लिए जिलेभर में बने बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। क्रिटिकल बूथों की सीसी कैमरे से निगरानी की जाएगी।