Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

Nitish Kumar Poster : ‘टाइगर जिंदा है’, पटना की सड़कों पर लगे CM नीतीश कुमार के पोस्टर, कहां साधा निशाना?


पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव के बाद आए परिणामों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में लाकर खड़ा कर दिया है। इस बीच पटना की सड़कों पर नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए गए हैं।

इन पोस्टरों के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया गया है। बता दें कि पोस्टर पर ‘टाइगर जिंदा है’ लिखा गया है। यह पोस्टर पटना के कोतवाली थाने के पास लगाया गया है।

बता दें कि पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पटना में जदयू, राजद जैसे दल अपने-अपने पोस्टर लगा चुके हैं। इन पोस्टरों की सियासी गलियारों में चर्चा भी होती रही है।

बहरहाल, ताजा जानकारी के अनुसार, जिस पोस्टर का वीडियो वायरल हुआ है, वह पटना में कोतवाली थाने के पास लगाया गया है। इस पोस्टर में ‘टाइगर जिंदा है’ लिखा हुआ है।

इसी तरह एक अन्य पोस्टर की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें ‘नीतीश कुमार सब के हैं कोटि-कोटि बधाई’ लिखा गया है।

इसके अलावा एक अन्य पोस्टर पर डबल इंजन सरकार, दोगुनी रफ्तार तीसरी बार फिर मोदी सरकार लिखकर बधाई संदेश दिया गया है। इसमें नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर लगी है।

अब इन पोस्टरों की वजह से सियासी गलियारों में चचा है कि इनके माध्यम से कहां निशाना साधने और क्या संदेश देने की कोशिश की गई है?

अभी कहां हैं नीतीश कुमार?

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद हैं। वह यहां एनडीए की संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए आए थे।

ताजा जानकारी के अनुसार, इस बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा गया है। मोदी के नाम का भाजपा नेता अमित शाह और नितिन गडकरी ने अनुमोदन किया है।

फ्लाइट में तेजस्वी के साथ सफर करते नजर आए थे नीतीश

बता दें कि बिहार की राजनीति में खासा दखल रखने वाली नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने केंद्र सरकार बनाने के लिए राजग को अपना समर्थन दिया है।

हालांकि, इससे पहले सियासी गलियारों में नीतीश कुमार के एक बार फिर पलटी मारने की अफवाहें दौड़ने लगी थीं।

इन अफवाहों को तब और हवा मिली जब एक दिन पहले ही तेजस्वी यादव के साथ फ्लाइट में सफर करते हुए नीतीश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था।