आगरा। नामनेर चौराहे पर सड़क किनारे सो रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ शराब के नशे में आए युवकों ने कुकर्म कर दिया। विरोध पर बल प्रयोग करते हुए हवस मिटाई। पास की दुकान में सो रहा युवक शोर सुनकर जाग गया। उसने आरोपितों का वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
घटना गुरुवार रात नामनेर चौराहे पर देसी शराब के ठेके के सामने की है। यहां नाले के ऊपर बनी पुलिया के किनारे 80 वर्षीय बुजुर्ग पटरी दुकानदार सो रहा था। देर रात तीन युवक शराब के नशे में वहां आए। बुजुर्ग के बगल में बैठ कर उसे जगाने का प्रयास किया।