Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market : IT Sector में आई तेजी, ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ बाजार


नई दिल्ली। शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। आज भी दोनों स्टॉक एक्सचेंज बढ़त के साथ खुले। हालांकि शुरुआती कारोबार में हल्की तेजी देखने को मिली, लेकिन बाद में आईटी सेक्टर में जारी तेजी के बाद दोनों स्टॉक एक्सचेंज ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए।

ट्रेडर्स ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस के स्टॉक में तेजी से भी निवेशकों की भावनाओं को बल मिला।

सेंसेक्स 64.89 अंक या 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 80,543.23 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 237.70 अंक या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,553.65 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ। आज दोनों स्टॉक एक्सचेंज ने नए उच्चतम स्तर को टच किया। सेंसेक्स का ऑल-टाइम हाई 80893.51 अंक और निफ्टी का 24,592.20 अंक रहा।

आज आईटी सेक्टर में 4 फीसदी की तेजी आई है। वहीं मीडिया इंडेक्स 2 फीसदी चढ़ा है। रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी, पावर इंडेक्स करीब 1 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.5 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी सीमित दायरे में बंद हुए।

 

ये शेयर्स रहें टॉप गेनर

निफ्टी पर टीसीएस, विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री, इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर टॉप गेनर रहे, जबकि मारुति सुजुकी, डिविस लैब्स, बीपीसीएल, कोल इंडिया और एशियन पेंट्स स्टॉक्स टॉप लूजर रहें।

सेंसेक्स पैक में देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने जून तिमाही में 8.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12,040 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जिसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लगभग 7 फीसदी चढ़ गई।

इसके बाद इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं,मारुति, एशियन पेंट्स, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

 

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, शंघाई और हांगकांग ऊंचे स्तर पर बंद हुए, जबकि सियोल और टोक्यो निचले स्तर पर बंद हुए। मध्य सत्र के कारोबार में यूरोपीय बाजार बढ़त पर चल रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत चढ़कर 86.13 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,137.01 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

1 पैसे चढ़ा रुपया

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसीने सीमित दायरे में कारोबार किया। यह 83.53 पर खुला, और सत्र के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.49 के इंट्राडे हाई और 83.55 के निचले स्तर को छुआ। अंततः यह डॉलर के मुकाबले 83.52 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो इसके पिछले बंद भाव से 1 पैसा अधिक है।

गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 83.53 पर बंद हुआ।