Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में केमिकल फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, यूपी के तीन कर्मचारियों की मौत; कई घायल


मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में गुरुवार को एक केमिकल फैक्ट्री में वेल्डिंग कार्य के दौरान मेथनाल युक्त भंडारण टैंक में विस्फोट होने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। हादसे में तीन मजदूर घायल भी हुए हैं। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और वहां नौकरी करते थे।

यूपी के रहने वाले थे तीनों मृतक

घटना मुंबई से लगभग 110 किलोमीटर दूर रोहा शहर के धातव एमआइडीसी में साधना नाइट्रो केम लिमिटेड में सुबह 11.15 बजे हुई। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने कहा कि जिस समय मजदूर वेल्डिंग का काम कर रहे थे, तभी चिंगारी के कारण अत्यधिक ज्वलनशील मेथनाल युक्त भंडारण टैंक में विस्फोट हो गया। विस्फोट में बासुकी यादव, दिनेश कुमार खरबन और संजीव कुमार की मौत हो गई।