Latest News उत्तराखण्ड राष्ट्रीय लखनऊ

BHEL Haridwar ने भारतीय नौसेना के लिए बनाई सुपर रैपिड गन माउंट तोप


हरिद्वार। BHEL Haridwar: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) हरिद्वार के रक्षा एवं एयरोस्पेस विभाग ने भारतीय नौसेना के लिए सुपर रैपिड गन माउंट (एसआरजीएम) तोप का निर्माण किया है। यह 35 किलोमीटर के दायरे में हवा, पानी और समुद्र में विभिन्न प्रकार के लक्ष्यों को भेद सकने और लक्ष्य की स्थिति के अनुसार विभिन्न प्रकार के गोला बारूद का खुद ही चयन करने में भी सक्षम है।

बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक डीएस मुरली ने शुक्रवार को तोप को बालासोर (ओडिशा) के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह तोप देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में बेहद अहम भूमिका निभाएगी। यह तोप भारतीय नौसेना की ओर से बीएचईएल को दिए गए 38 अपग्रेडेड एसआरजीएम तोप के आर्डर के तहत निर्मित पहली तोप है। इसके बाद बीएचईएल 37 और अपग्रेडेड एसआरजीएम तोप की आपूर्ति करेगी।