नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवनत 5 दिन के दौरे पर राजस्थान के अलवर प्रवास पर हैं। वे शुक्रवार शाम ट्रेन से अलवर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को भागवत सुबह संघ कार्यालय से शाखा पहुंचे। वहां आरएसएस के पदाधिकारियों से बातचीत का कार्यक्रम है। आज पूरे दिन उनकी क्षेत्रीय प्रचारकों के साथ बैठक तय है। उनके दौरे के मद्देनजर पांच दिनों तक पुलिस सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
अलवर मे चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा
मोहन भागवत के दौरे को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरा अलवर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस बलों की तैनाती से चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। अलवर संघ विभाग से जुड़े वरिष्ठों ने बताया कि हर साल होने वाली जयपुर प्रांत की बैठक अलवर में हो रही है। इसमें भागवत भी हिस्सा लेने आए हैं। इस प्रवास के दौरान 2025 में संघ के शताब्दी वर्ष में संगठन के कार्य विस्तार एवं समाज परिवर्तन के कार्यों को गति प्रदान करने के संबंध में भी चर्चा होगी।