Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘कुर्सी की हवस इतनी ज्यादा है…’, महबूबा मुफ्ती ने NC के साथ गठबंधन न करने की बताई वजह


 श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं नेकां के साथ मिलकर चलना चाहती थी, मैंने कोशिश की थी कि हम इकट्ठा चलें।

उन्होंने कहा कि पीएजीडी (पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन) जो बना था, मैंने कोशिश की थी कि हम साथ चलें, लेकिन दुर्भाग्य से नेशनल कॉन्फ्रेंस को यह पसंद नहीं आया। नेकां को कुर्सी की हवस इतनी ज्यादा है। उन्हें लगा अगर कुछ सीटें अगर बांट देंगे तो कहीं कुर्सी हाथ से न निकल जाए।”