इंदौर। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह से मंगलवार को मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे दो पाकिस्तानी यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। वीजा में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से इन यात्रियों को रोका गया था। हालांकि दोनों यात्रियों को दिल्ली जाना था। मगर वह इंदौर एयरपोर्ट पहुंच गए। अभी दोनों इंदौर एयरपोर्ट पर हैं। गुरुवार यानी आज रात दोनों को शारजाह डिपोर्ट कर दिया जाएगा।





