नई दिल्ली। Tirupati Laddu Case। विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में मिलने वाले लड्डू में पशुओं की चर्बी के इस्तेमाल किए जाने के मामले पर लगातार सियासी बयानबाजी हो रही है। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन ने राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म रक्षण बोर्ड के गठन करने की मांग की है।
दरअसल, सीएम नायडू ने पिछली वाईएसआरसीपी सरकार पर आरोप लगाए कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान विश्व प्रसिद्ध तिरुपति के लड्डू में पशुओं की चर्बी के इस्तेमाल किया गया था। टीडीपी ने दावा किया कि लैब रिपोर्ट ने भी इस बात की पुष्टि की है कि लड्डू में मिलावट की गई थी।





