News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने में इनका सबसे बड़ा हाथ’, शाह ने गांधी-अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार पर साधा निशाना


मेंढर।  विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। यहां उन्होंने पुंछ जिले के मेंढर से जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर शांति है। क्योंकि पाकिस्तान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डर है और वह गोलीबारी करने की हिम्मत कर सकता है।अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक चुनावी रैली में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को डर है जिससे सीमा पर शांति है। उन्होंने कहा कि पहले के शासक पाकिस्तान से डरते थे लेकिन अब पाकिस्तान मोदी से डरता है। सरकार जम्मू क्षेत्र की पहाड़ियों में बंदूकों की गूंज नहीं होने देगी और युवाओं के हाथों में लैपटॉप देकर आतंकवाद का सफाया करेगी।

शाह केंद्र शासित प्रदेश के पुंछ जिले के सीमावर्ती इलाके में भाजपा उम्मीदवार मुर्तजा खान के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने युवाओं के हाथों में बंदूकें और पत्थर की जगह लैपटॉप देकर आतंकवाद का सफाया करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सराहना की और कहा कि उनकी सरकार जम्मू क्षेत्र की पहाड़ियों में बंदूकों की गूंज नहीं होने देगी।