Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘CEO ऑफ द ईयर’ रहे शख्स का ड्रग्स रैकेट, करोड़ों बरामद और गुर्गे गिरफ्तार


Hero Image
  1. पुलिस ने ड्रग्स तस्करी में शामिल फैक्ट्री के मालिक सहित छह लोगों को किया गिरफ्तार।
  2. स्कूटी से ड्रग्स की कर रहे थे तस्करी, गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबोचा।
  3. पुलिस ने फैक्ट्री को किया सील, कर रही आगे की कार्रवाई।

नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एक ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 18 किलोग्राम अल्प्राजोलम पाउडर बरामद करते हुए अल्प्राजोलम निर्माण इकाई के मालिक सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 18 किलोग्राम अल्प्राजोलम पाउडर बरामद किया है और अल्प्राजोलम निर्माण इकाई के मालिक सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 4.20 करोड़ रुपये है।

इनके पास से एक करोड़ 17 लाख 60 हजार से ज्यादा रुपये नकद और ड्रग्स की तस्करी करने में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई है। बरामद की गई ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 4.20 करोड़ रुपये है।