गुवाहाटी। असम में एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन लिया गया है। हिमंत बिस्वा सरकार ने 17 लोगों को अपनी सीमा से बाहर भेजा है। इन घुसपैठियों में 9 बड़े और आठ बच्चे शामिल है। इस बात की जानकारी खुद सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दी।
असम के सीएम सरमा ने बताया कि 17 बांग्लादेशियों ने भारतीय सीमा में आने की कोशिश की थी जिन्हें असम पुलिस ने वापस भेज दिया है। हिमंत ने इसी के साथ सभी के नाम भी बताए हैं। इन घुसपैठियों में 9 बड़े और आठ बच्चे शामिल है। इससे पहले पांच सितंबर को भी पुलिस ने कई बांग्लादेशियों को पकड़ा था जो करीमगंज जिले से अवैध घुसपैठ की कोशिश में थे।
घुसपैठियों के नाम भी बताए
सरमा ने बताया कि इन लोगों ने भारतीय सीमा में आने की कोशिश की थी, जिन्हें असम पुलिस ने वापस भेज दिया है। हिमंत ने इसी के साथ अपनी पोस्ट में इन सभी के नाम भी बताए हैं। सीएम के मुताबिक उनके नाम हारुल लामिन, उमई खुनसुम, मोहम्मद इस्माइल, संजीदा बेगम, रूफिया बेगम, फतेमा खातून, मजूर रहमान, हबी उल्लाह और स्विका बेगम हैं।