Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UP: 10 राज्यों में फैला नेटवर्क, करोड़ों की ऑनलाइन ठगी करने वाला शौकीन सैफी


बागपत। साइबर थाना पुलिस ने इंश्योरेंस कंपनियों की पॉलिसी को री-ओपन कराने, बोनस दिलाने व टैक्स में छूट कराने का झांसा देकर 10 राज्यों में चार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह का राजफाश किया है। गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार किए हैं। इनके पास से एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ है।

दस राज्यों में चार करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य बागपत पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। अभी कुछ आरोपित फरार चल रहा है। ये गिराेह इंश्योरेंस कंपनियों की पॉलिसी को री-ओपन बोनस और टैक्स में छूट कराने का झांसा देता था। गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस ने एक रुपये भी बरामद नहीं कर पाया है।

थाना प्रभारी प्रदीप ढौंडियाल ने बताया कि रमा शुक्ला निवासी गाजियाबाद ने गत 19 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से वाट्सएप कॉल आई थी। कॉलर ने उसकी पूर्व में बंद हो चुकी पीएनबी मेटा लाइफ इंश्योरेंस पालिसी को पुन: चालू कराने का झांसा देकर 2.20 लाख रुपये की ठगी की। उसको पॉलिसी के फर्जी अभिलेख भेजे।