ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ते बिजली लोड के कारण होने वाली कटौती से निवासियों को राहत मिलेगी। नोएडा पावर कंपनी लि. के सेक्टर एक में नवनिर्मित 33/11 केवी बिजली सब स्टेशन का बुधवार को शुभारंभ हो गया।
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की 24 घंटे बिजली योजना को देखते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां के स्थानीय निवासी बढ़ते बिजली लोड के कारण परेशान थे लेकिन अब उनकी परेशानी को दूर करने के लिए नोएडा पावर कंपनी लि. के सेक्टर एक में नवनिर्मित 33/11 केवी बिजली सब स्टेशन बुधवार को शुरू हुआ।
इसके सब स्टेशन से टेकजोन चार,सेक्टर एक व बिसरख गांव के आस पास के कामर्शियल उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होगी। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऑपरेशन सारनाथ गांगुली ने बताया कि सब स्टेशन में साढ़े 12 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं।