Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

रेलवे ट्रैकमैन की मौत के समय ट्रेन की रफ्तार थी 15 किमी प्रति घंटा, शुरुआती जांच में सामने आई जानकारी


Hero Image
गाजियाबाद। गौशाला फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे ट्रैकमैन अजय कुमार की मौत मामले में रेलवे अधिकारियों ने शुरुआती जांच में पाया है कि घटना के समय ट्रेन की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

गाजियाबाद में एक दर्दनाक घटना में रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे ट्रैकमैन अजय कुमार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना के समय ट्रेन की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटा थी। रेलवे मृतक के आश्रितों को 25 लाख रुपये की सहायता देगा।

25 लाख रुपये की सहायता देगा रेलवे

हादसे के समय कर्मचारी रेल लाइन नंबर तीन और चार के बीच में काम कर रहे थे। इसी बीच ट्रैकमैन अजय कुमार ईएमयू ट्रेन की चपेट में आ गए। रविवार को जीआरपी या आरपीएफ ने मामले में कोई केस भी दर्ज नहीं किया गया है। मृतक कर्मचारी के आश्रितों को रेलवे मृत्यु उपरांत फंड और अन्य लाभ के अतिरिक्त 25 लाख रुपये की सहायता भी देगा। अजय का परिवार साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के राजीव नगर कॉलोनी में रहता है