News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘आतंकियों का दुस्साहस नहीं तोड़ पाएगा, लड़ाई में पूरा देश एकजुट’, गांदरबल आतंकी हमले पर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा


 श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है। मेस में खाना खा रहे श्रमिकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में डॉक्टर समेत सात लोगों की मौत हो गई। राहुल गांधी का इस आतंकी हमले पर गुस्सा फूट पड़ा है।

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों ने एक कायरतापूर्ण हमला किया जिसमें एक डॉक्टर और कई प्रवासी मजदूर मारे गए। राहुल गांधी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घाललों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में एक डॉक्टर और प्रवासी मजदूरों समेत कई लोगों की हत्या बहुत ही कायरतापूर्ण और अक्षम्य अपराध है। सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।