Latest News नयी दिल्ली प्रयागराज राष्ट्रीय लखनऊ

PCS और ROARO की दो दिवसीय परीक्षा के विरोध में आयोग पर सैकड़ों छात्रों का प्रदर्शन,


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा और आरओ/एआरओ की दो दिवसीय परीक्षा योजना पर प्रतियोगी छात्रों ने मुखर विरोध शुरू कर दिया है। सोमवार को सैकड़ो की संख्या में प्रतियोगी छात्रों ने आयोग का जबरदस्त घेराव किया।

यूपीपीएससी द्वारा पीसीएस और आरओ/एआरओ की दो दिवसीय परीक्षा योजना का विरोध कर रहे सैकड़ों छात्रों ने आयोग का घेराव किया। छात्रों का आरोप है कि आयोग मानकीकरण के नाम पर गड़बड़ी कर सकता है। भारी पुलिस बल तैनात है। आरओ/एआरओ पेपर लीक प्रकरण के बाद प्रतियोगी छात्रों का यह बाद उग्र प्रदर्शन है। आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को करने की योजना बनाई है।

भारी पुलिस बल की तैनाती

प्रतियोगी छात्रों की भारी संख्या को देखते हुए आयोग के गेट नंबर दो पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है। प्रतियोगी छात्रों ने पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में करने की मांग की है।