जन सुराज पार्टी को बिहार के तरारी विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार बदलने पर विचार करना पड़ रहा है। पार्टी ने रिटायर्ड वॉइस आर्मी चीफ श्रीकृष्णा सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन बाद में पता चला कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। प्रशांत किशोर की टीम ने नाम जुड़वाने की कोशिश की लेकिन अधिसूचना जारी होने के बाद वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का कोई प्रावधान नहीं है।
दरअसल, अब पता चल रहा है की रिटायर्ड सैन्य अधिकारी का नाम बिहार में कहीं से भी वोटर लिस्ट में नहीं है। हालांकि, एसके सिंह तरारी विधानसभा क्षेत्र के ही करत गांव के मूल निवासी हैं।