Latest News उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

Uttarakhand : पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ वाहन चोर गिरोह का सदस्य


, देहरादून। Uttarakhand Crime News: राजधानी में एक बार फिर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके कारण वह घायल हो गया। देर रात एसएसपी अजय सिंह, एसपी सिटी प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।

मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली की प्रेम नगर टी स्टेट में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं। देर रात करीब 1:30 बजे पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दी और बदमाशों की तलाश शुरू हुई। इस

पूर्व में जा चुका है जेल

घटनास्थल से आरोपित के पास से एक तमंचा भी बराबर हुआ है। आरोपित की पहचान अनुभव त्रिपाठी निवासी सिनेमा रोड हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जोकि एक बड़े वाहन चोर गिरोह का सदस्य है और पूर्व में जेल जा चुका है।

घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी लेते हुए बदमाश अनुभव त्रिपाठी से पूछताछ की। बदमाश ने बताया कि उसके गिरोह के अन्य सदस्य भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।

 

दुर्घटना में लापता पति-पत्नी के शव बरामद

देवप्रयाग : ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग के निकट बीती सोमवार सुबह ट्रक नदी में गिर गया था। जिसमें लापता चले रहे पति-पत्नी के शव बरामद कर लिए गए हैं। शव ट्रक के केबिन से ही मिले हैं। पुलिस व एसडीआरएफ के संयुक्त रेस्क्यू अभियान के बाद दुर्घटना स्थल से करीब सौ मीटर दूर गंगा में ट्रक का केबिन बरामद हुआ।

 

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बिहारीगढ़ से गोपेश्वर जा रहा ट्रक सोमवार सुबह हाईवे पर देवप्रयाग के पास गहरी खाई में जा गिरा था। ट्रक का केबिन गंगा में समा गया था, जिसके बाद टिहरी व श्रीनगर बांध से पानी रोके जाने के बाद घटना स्थल के करीब सौ मीटर दूर केबिन दिखाई दिया।

 

शव बरामद कर पीएम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजे गए

एसडीआरएफ व जल पुलिस ने चालक अजयपाल (38) नजीबाबाद, अकबराबाद जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश व उसकी पत्नी राजेश्वरी (37) का शव बरामद किया जिन्हें गंगा से निकालकर पीएम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजे गए।