Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market Open: सीमित दायरे में खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट कर रहे कारोबार


 नई दिल्ली। आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सीमित दायरे में खुला है। बुधवार के सत्र में स्टॉक मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ। निवेशकों को उम्मीद है कि कंपनियों द्वारा जारी होने वाले तिमाही नतीजे के बाद बाजार में तेजी आएगी। हालांकि, अभी तक बाजार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 111.36 अंक या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 80,221.19 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 21.95 अंक या 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 24,457.45 अंक पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

आज सेंसेक्स में एफएमसीजी सेक्टर का प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे। कंपनी ने दूसरी तिमाही नतीजे में बताया कि कंपनी का नेट प्रॉफिच 2.33 फीसदी की गिरावट के साथ 2,595 करोड़ रुपये रहा। इसके बाद आज कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा गिर गया। इसके अलावा नेस्ले, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति के शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।