Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

NC सांसद के लेटर से बढ़ गईं उमर अब्दुल्ला की मुश्किलें, अब क्या करेंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री?


श्रीनगर। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बेशक कहें कि वह केंद्र सरकार व उपराज्यपाल के साथ समन्वय बनाकर और जम्मू को साथ लेकर चलेंगे, लेकिन उनके लिए यह आसान नहीं होगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता व सांसद आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को एक पत्र लिखकर नई सरकार पर दबाव बना दिया है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को अपनी ही पार्टी के नेता आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी ने पत्र लिखकर कई मुद्दों पर दबाव बनाया है। उमर अब्दुल्ला के लिए इन मुद्दों को हल करना बहुत जटिल होगा क्योंकि ये कानून व्यवस्था से जुड़े हैं और मौजूदा संवैधानिक व्यवस्था में कानून व्यवस्था पुलिस व संबंधित मामले पूरी तरह से उपराज्यपाल के अधीन हैं।

इन मुद्दों को लेकर दिया सुझाव

 

पत्र में रुहुल्ला ने कैदियों की रिहाई, आरक्षण, पासपोर्ट के लिए सीआईडी सत्यापन व जांच को सरल बनाने सहित नेकां के कई चुनावी मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता में शामिल करने का सुझाव दे डाला है।

पहले पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और सांसद इंजीनियर रशीद सरीखे विरोधी ही उमर पर सरकार के गठन के बाद अपने रुख और एजेंडे में बदलाव का आरोप लगाते थे।