Latest News खेल

पाकिस्तान अगर नहीं करेगा Champions Trophy 2025 की मेजबानी!


 

नई दिल्ली। Champions Trophy 2025। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान या दुबई कौन करेगा? इसको लेकर हर दिन चर्चा बढ़ती जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाना है।

पीसीबी ने ये जानकारी दी कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत जाने से इनकार कर दिया है। बीसीसीआई का कहना है कि टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर किया जाए। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने से पाकिस्तान मना कर देता है तो साउथ अफ्रीका की टीम पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा।

Champions Trophy 2025 की मेजबानी अगर पाकिस्तान नहीं करता तो किस देश को मिलेगी जिम्मेदारी?

अगले साल (2025) में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है। अब टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर लगातार एक से बढ़कर एक खबरें सामने आ रही है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से हटता है तो साउथ अफ्रीका में टूर्नामेंट खेला जाएगा।