Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण का कहर, क्या लागू होगी GRAP-3; पर्यावरण मंत्री ने कर दिया साफ


Hero Image

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की खतरनाक दर के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को कहा कि सरकार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी-III) के तीसरे चरण को लागू नहीं करेगी।) यह निर्णय GRAP-III पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा आयोजित एक बैठक के बाद लिया गया।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 418 दर्ज हुआ जो देश में सबसे अधिक था। इन सबके बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को कहा कि सरकार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRP-3) के तीसरे चरण को लागू नहीं करेगी। पढ़ें राय ने और क्या कुछ कहा है।

GRAP 3 आमतौर पर तब लागू किया जाता है जब वायु प्रदूषण “गंभीर” श्रेणी में पहुंच जाता है। इस योजना के तहत निर्माण और विध्वंस पर प्रतिबंध है। राज्य सरकारें कक्षा 5 तक व्यक्तिगत कक्षाएं बंद कर सकती हैं और सार्वजनिक परिवहन पर जोर है।

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि यह निर्णय मौसम की स्थिति में सुधार की भविष्यवाणी के बाद लिया गया था, जिससे अंततः शहर में AQI सूचकांक कम हो सकता है।