Latest News उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

Dehradun: भुलाए नहीं भूल सकते 11 नवंबर की वो काली रात, सुप्रीम कोर्ट ने भी लिया संज्ञान


देहरादून। Dehradun Car Accident: दून शहर शायद ही 11 नवंबर की वो काली रात कभी भूल पाएगा, जिसने छह घरों के ‘चिराग’ एक पल में बुझा दिए थे। ओएनजीसी चौक पर मध्य रात्रि दो बजे बेलगाम गति से दौड़ती कार और कंटेनर की भिड़ंत में जिस तरह दो युवाओं की कटी हुई गर्दन और शवों के चीथड़े इधर-उधर सड़क पर फैले हुए थे, उसने हर किसी को झकझोर दिया था।

11 नवंबर की वो काली रात जब देहरादून के ओएनजीसी चौक पर एक भीषण कार दुर्घटना में छह युवाओं की मौत हो गई थी उसे भुला पाना मुश्किल है। इस हादसे ने शहर को झकझोर कर रख दिया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है और सरकार से रिपोर्ट तलब की है।

इस भयावह दुर्घटना में युवाओं की बेलगाम गति से दौड़ती हुई कार तो एक कारण थी ही, लेकिन उससे भी बड़ा कारण पुलिस की रात्रि चेकिंग व्यवस्था ध्वस्त होना रहा। बेलगाम गति से शहर के बीचोंबीच पुलिस के पांच बैरियरों से गुजरते हुए कार 10 किमी दूर पहुंच गई, लेकिन कहीं भी कार को रोका नहीं गया। अगर पुलिस चेकिंग में यह कार रोक ली जाती, तो शायद यह हादसा ही न होता।