Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

लैंडिंग के बाद विमान के इंजन में लगी आग, थम गईं लोगों की सांसें और फिर


नई दिल्ली: दक्षिणी तुर्किये के अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रूसी विमान के इंजन में आग लग गई। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अजीमुथ एयरलाइंस की तरफ से संचालित सुखोई सुपरजेट 100 प्रकार के विमान ने रविवार को सोची से उड़ान भरी थी और इसमें 89 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

विमानन समाचार वेबसाइट ‘एयरपोर्ट हैबर’ की ओर से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है, विमान के बाईं ओर से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं। आपातकालीन दल के कर्मचारी आग को बुझा रहे हैं।

दक्षिणी तुर्किये के अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रूसी विमान के इंजन में आग लग गई। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अजीमुथ एयरलाइंस की तरफ से संचालित सुखोई सुपरजेट 100 प्रकार के विमान ने रविवार को सोची से उड़ान भरी थी और इसमें 89 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। घटना से संबंधित वीडियो सामने आया है।