मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान दिखी कड़वाहट भी दूर होने लगी है। एक-दूसरे के खिलाफ जमकर छींटाकशी करने वाले नेताओं के बीच अब सामान्य बातचीत होने लगी है। इसी का एक उदाहरण सोमवार को देखने को मिला। यहां महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री वसंतराव चव्हाण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने गए अजित पवार की मुलाकात भतीजे रोहित पवार से हुई। रोहित अभी शरद पवार खेमे के विधायक हैं। भतीजे को देख अजित पवार ने कहा कि बच गया तू।
दरअसल, अजित पवार ने भतीजे रोहित की पीठ थपथपाते हुए कहा कि मैंने रैली नहीं की, इसलिए तू बच गया। अच्छा हुआ, वहां मेरी रैली नहीं हुई, अगर रैली होती तो तू हार जाता। यह सुनकर रोहित पवार ने हाथ जोड़ लिए तो चाचा अजित पवार ने पैरों की ओर इशारा किया। इस पर रोहित ने हंसते हुए चाचा अजित पवार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद अजित पवार और उनके भतीजे रोहित पवार की मुलाकात हुई। इस दौरान अजित पवार ने रोहित से मजाक में कहा कि अगर उनकी रैली होती तो वह हार जाते। यह सुनकर रोहित ने चाचा के पैर छू लिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसके बाद दोनों मुस्कुराए और गले मिलकर आगे बढ़ गए। बता दें कि भतीजे रोहित पवार ने करजात जमखेद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। रोहित जीतने वाले शरद पवार खेमे के 10 विधायकों में से एक हैं।