कचहरी में गत दिनों दरोगा और वकीलों के बीच हुई मारपीट की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। अधिवक्ताओं का कई दिनों से चल रहा आंदोलन शनिवार को गुस्सा फूंट गया। आन्दोलित सैकड़ों अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए सीपी और डीएम का घेराव कर दिया। आन्दोलित अधिवक्ताओं का कहना था कि वकीलों पर दर्ज फर्जी मुकदमे को तत्काल हटाया जाय साथ ही वकीलों से बदसलूकी करने वाली एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान को हटाया जाय। जबकि पुलिस ने दरोगा हमले की घटना में कुल ७० नामजद किया है जिसमें ३५ और अधिवक्ताओं को चिह्निïत किया है आन्दोलित अधिवक्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमा रविवार तक नहीं हटाया गया तो आन्दोलित वकील प्रदेश व्यापी आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। वही शनिवार को न्यायिक कार्य ठप कर वकील नारेबाजी कर रहे थे। वकील और पुलिस के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कचहरी परिसर में शनिवार को पुलिस पीएसी समेत भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है। वाराणसी दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन व दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को सम्पूर्ण दिवस फर्जी एफ0आई0आर0 रद्द करने की मांग को लेकर कलम बन्द शान्तिपूर्वक हड़ताल किया और दी बनारस बार के सभागार में आम सभा का बैठक आयोजित हुआ। बैठक में अधिवक्ताओ ने जिला प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओ को उकसाने व अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा शोसल मीडिया पर अधिवक्ताओ के विरूद्ध जो पोस्ट डाले जा रहे है, उसका निन्दा करते हुए चेतावनी दिये है कि पुलिस प्रशासन अधिवक्ताओं की अवकात देखना बन्द करे वरना लम्बे आन्दोलन के लिए तैयार रहे। बैठक के बाद दी सेन्ट्रल बार के अध्यक्ष मंगलेश कुमार दुबे व दी बनारस बार के अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी व दी सेन्ट्रल बार के महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता व दी बनारस बार एसोसिएशन के महामंत्री श्री शशांक कुमार श्रीवास्तव व हजारो अधिवक्ताओ ने जुलूस निकाला जुलूस में फर्जी मुकदमा रद्द करो पुलिसियां तानासाही बन्द करो जिला प्रशासन मुर्दाबाद का नारा अधिवक्ता लगाते हुए दीवानी परिसर का चक्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचे और कलेक्ट्रेट में पहुँचकर नारा लगाते हुए सर्किट हाउस तक गये।
बैठक व जुलूस में फैजाबाद बार एसोसिएशन, बलिया बार एसोसिएशन, आजमगढ़ बार एसोसिएशन, गोरख बार एसोसिएशन, सोनभद्र बार एसोसिएशन, मिर्जापुर बार एसोसिएशन, लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री व निर्वतमान पदाधिकारी भी सम्मिलित रहे। जुलूस के पश्चात दी बनारस बार में अधिवक्ताओ की बैठक आहूत की गयी,जिसमें दी बनारस बार के अध्यक्ष सतीश तिवारी ने कहां कि रविवार तक अगर हमारी मांगे पुरी नहीं होती है तो सोमवार को हम पुन: हड़ताल करेगें। बैठक में अध्यक्ष मंगलेश कुमार दुबे ने कहां कि जिला प्रशासन अपनी जिद्द की भूमिका छोड़कर इन्साफ करने की मुद्दा में आवे और आम जनता के हित के लिए फर्जी एफ0आई0आर0 तत्क ाल निरस्त करावे। बैठक में शशांक कुमार श्रीवास्तव माहमंत्री बनारस बार ने कहां कि प्रशासन हमारे धैर्य की परीक्षा न ले और शोसल मीडिया पर अधिवक्ता को अपमानित करने के बजाय आपस में मिल बैठकर समस्या का समाधन कराये। बैठक में राजेश कुमार गुप्ता महांमत्री ने कहां कि अब तक चालीस जिलो के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री से हमारी वार्ता हो चुकी है जिला प्रशासन अगर वकीलो का उत्पीड़न बन्द नहीं करता है तथा फर्जी मुकदमें को तत्काल वापस नहीं लेता है तो पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं का बनारस के सर जमीन पर सम्मेलन बुलाकर आर-पार की लड़ाई लड़ेगें उसके लिए हम सुप्रीम और हाई कोर्ट के अवमानना झेलने के लिए तैयार है, पुलिस प्रशासन जिस प्रकार से अधिवक्ताओं को जगह-जगह रोककर उनके गाड़ीयों को सीज कर रहा है इससे भी अधिवक्ता समाज में काफी आकोश व्याप्त हो गया है। बैठक व जुलूस में सर्वश्री समीर सिंह, आशीष सिंह, कन्हैया लाल पटेल, कमलेश यादव, सत्य प्रकाश सिंह सुनील, दीपक राय कान्हां, रमाशंकर प्रजापति, राघवेन्द्र दुबे, नित्यानन्द राय, अनूप सिंह, राजेश मिश्रा, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, शिवपूजन सिंह गौतम, उमाकान्त सिंह यादव, गौतम झॉ, शाहनवाज खॉन, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, रोहित मौर्या, सुधांशु मिश्रा, आदि हजारो अधिवक्ता उपस्थित रहे।
——————-