उत्तर प्रदेश जौनपुर

रेल कर्मी ने की ऐसी कोच कंडक्टर से मारपीट


ट्रेन में चोरी करते हुए पकड़े जाने पर दी जान से मारने की धमकी
जंघई। वाराणसी से चलकर देहरादून जाने वाली ट्रेन नंबर 15119 के एसी बोगी में जंघई रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र पर कार्यरत सुदामा यादव आ रहा था और ताक-झांक करने के पश्चात एसी बोगी से एक बैग चोरी करके केबिन में बैठ कर खोल रहा था कि इसी बीच एसी बोगी में कार्यरत प्रकाश कुमार सिंह ने शोर मचाकर अन्य रेल कर्मचारियों को बुलाकर बैग के साथ सुदामा यादव को पकड़ लिया इस पर उक्त व्यक्ति ने मारपीट करना शुरू कर दिया तथा ऐसी में प्रकाश कुमार सिंह के गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों में जोरदार चोट लगी और उसने हिदायत देते हुए कहा कि अगर इस घटनाक्रम की जानकारी किसी को हुई तो जान से मार डालूंगा यह चोरी की वारदात 22 सितंबर को मोड़ स्टेशन पर चलने के पश्चात हुई। मारपीट से घायल उक्त ऐसी में कार्यरत प्रकाश कुमार सिंह ने सारी घटना की जानकारी जंघई जीआरपी चौकी प्रभारी को लिखित रूप से दे दी है । अब देखना है कि ऐसी बोगी में पकड़ी गई बैग व चोरी की वारदात में शामिल उक्त बाबू के खिलाफ जीआरपी चौकी प्रभारी क्या जांच पड़ताल करते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल लोगों व जन-मानस में चर्चा है कि जंघई रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर कार्यरत सुदामा यादव टिकट दलाली में अपने भाई भतीजावाद के लिए बदनाम सुदा है।
—————