चंदौली

ट्रैक्टर के धक्के से छात्रा घायल


कमालपुर। स्थानीय कस्बा के पश्चिमी बस स्टैंड के पास मंगलवार को सुबह कक्षा 7 की छात्रा अंकिता ट्रैक्टर के धक्के से बाल-बाल बच गयी। स्थानीय क्षेत्र के कवयी पहाड़पुर निवासी धर्मेंद्र कुमार बिंद की बेटी कस्बा के हरिद्वार राय इंटर कालेज में पढ़ती है। नित्य की तरह अपनी साइकिल से जब पश्चिमी बस स्टैंड के पास पहुंची तभी डेढ़ावल की तरफ से ईट लदा ट्रैक्टर के स्पर्स से अंकिता सड़क पर गिर गयी। जिससे दाहिने पैर में घुट्टी और ठेहुंना के मध्य भाग में फ्रैक्चर हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों में एसएस फ्रैक्चर क्लिनिक में पहचा कर इलाज शुरू करा किए। अंकिता के एक्सीडेंट की खबर घर व कॉलेज को दी गई। वही माता कलावती देवी रोती चिल्लाती हॉस्पिटल पहुंची। चंद समयों में कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामप्रताप राय ने अपने स्टॉप के साथ अस्पताल पहुंच कर छात्रा को अपने सामने इलाज कराए। मौके पर उपस्थित लोगों ने दोनों पक्षों से आपसी बातचीत कर ट्रैक्टर को छोड़ दिए वही छात्रा भी इलाज के बाद माता के साथ घर चली गई।
—————–