बकाया पैसा न दिये जाने पर आरोपियों ने कर दी रामप्यारे की गला दबा कर हत्या
बभनी/आसनडीह(सोनभद्र)। बभनी थाना क्षेत्र के बजिया-जौराही बार्डर के जंगल में वृद्ध की हत्या कर शव को फेंकने वाले दोनों आरोपियों को बभनी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक 10 सितंबर को श्री प्रसाद पुत्र सुकाउ अपना बकाया सत्रह सौ रुपए मांगने के लिए जयप्रकाश पुत्र धन सिंह निवासी धमकाटोला सालेनाग को लेकर रामप्यारे पुत्र लालमन निवासी कनवा बरवाटोला के घर गया। रामप्यारे के द्वारा पैसा न दे पाने पर उसे बाइक पर बैठाकर ले आये और गला दबाकर श्री प्रसाद ने हत्या कर दिया और जयप्रकाश के साथ उसे बजिया के जंगल में फेंक दिया। प्रभारी निरीक्षक बभनी कमलेश पाल ने बताया कि रामप्यारे के बेटे सूरज के द्वारा दिये गये नामजद तहरीर के आधार पर दोनों को पकड़ कर पूछताछ किया गया तो दोनों ने हत्या करने की बात स्वीकार किया। श्री प्रसाद ने बताया कि बाइक मे बीच में बैठाकर राम प्यारे को ले गये और गले में लगे गमछे को पीछे से खिंचकर कस दिए और रामप्यारे की मौत हो गई। मरने के बाद उसे ले जाकर बजिया-जौराही बार्डर के जंगल में फेंक दिया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर दोनों आरोपियों को जौराही तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया और जौराही बॉर्डर जंगल में मौका मुआयना किया गया तो नर कंकाल बरामद हुआ और मृतक के कपड़े बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं 103(1) ,238 में जेल भेजा जा रहा है। टीम में प्रभारी निरीक्षक बभनी कमलेश पाल, उप निरीक्षक बभनी मक्खन लाल, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, राम आशीष यादव, सुरेश कुमार मौजूद रहे।