प्रयागराज-वाराणसी हाइवे पर हुआ हादसा
मिर्जामुराद, क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए। यह हादसा बिहड़ा गांव के सामने वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर हुआ। जानकारी के अनुसार भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के लक्ष्मणा गांव के तीन युवक पल्सर बाइक से प्रयागराज जा रहे थे। अचानक सामने ऑटो आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई। हादसे में सुब्रत दुबे (२४), अनुज चौबे (२०) और आलोक (२१) घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर एसआई रामचन्द्र यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को कछवां रोड स्थित प्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचित किया, जो अस्पताल पहुंच गए हैं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त पल्सर बाइक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले गई। ग्रामीणों के अनुसार संयोगवश उस समय पीछे से कोई बड़ी गाड़ी नहीं आ रही थी, अन्यथा हादसा और भी गंभीर हो सकता था।
————–