उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आज


लखनऊ (आससे)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सबसे मशहूर और प्रतिष्ठित पीसीएस-2025 की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का मकसद उम्मीदवारों की ज्ञान की व्यापकता, विश्लेषणात्मक कौशल और समसामयिक घटनाओं की समझ को परखना होता है। कल केवल आपके ज्ञान का नहीं, बल्कि धैर्य, संयम और मानसिक संतुलन का भी इम्तिहान है। इसमें लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं, इसलिए छोटी-छोटी गलतियां आपकी सफलता की राह में बाधा बन सकती हैं। असल परीक्षा तो आखिरी क्षणों में ही होती है, जब आपकी तैयारी लगभग पूरी हो, पर आत्मविश्वास डगमगाने लगे। ऐसे में, कुछ बातों का ख्याल रखकर आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। परीक्षा के एक दिन पहले नया मॉक टेस्ट देना गलत है। अगर बहुत मन हो, तो आप पुराने प्रश्न-पत्रों का ट्रेंड देखकर प्रश्नों के पूछे जाने की प्रकृति को गहराई से समझ सकते हैं। उदाहरण के लिए, इतिहास में हाल के वर्षों में कितने प्रश्न आधुनिक भारत से आए, भूगोल में कितने मैप-बेस्ड, राजव्यवस्था में न्यायालयों के फैसलों और सुर्खियों में रहने वाले मुद्दों, अर्थव्यवस्था और पर्यावरण में कितने करंट अफेअर्स से जुड़े प्रश्न थे।
——————-