
बिजनौर (एजेंसी)। धामपुर चीनी मिल में बुधवार सवेरे छह बजे आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मार दिया। टीम ने मिल के चार प्लांटों शुगर फैक्टरी, केमिकल, डिस्टलरी और पावर प्लांट में एकसाथ कार्रवाई की। इससे मिल प्रबंधन में अफरातफरी मच गई। सीआईएसएफ के जवानों ने पूरी मिल को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया। मिल अधिकारियों और कर्मचारियों को परिसर से अंदर और बाहर नहीं जाने दिया गया। टीम की कार्रवाई शाम तक जारी थी।छापामारी को पहुंची आयकर विभाग की टीम में 50 से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं। मिल में पहुंचते ही अधिकारियों ने टोलियों में बंटकर कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों ने चारों प्लांट्स से संबंधित फाइलों को अपने कब्जे में ले लिया। डिजीटल डेटा को भी हासिल किया गया है। सुबह ड्यूटी करने पहुंचे कर्मियों और अधिकारियों को भी मिल के भीतर जाने की इजाजत नहीं दी गई। कोई भी किसी तरह से मिल परिसर में न आ सके, इसके लिए मेन गेट पर सशस्त्र जवानों की तैनाती कर दी गई। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की यह कार्रवाई अभी दो-तीन दिन और चलनी है। सीओ अभय कुमार पांडे का कहना है कि इस प्रकार का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। न ही संबंधित टीम ने उनसे पुलिस फोर्स की मांग की है। शुगर फैक्टरी व अन्य प्लांट्स के मुख्य द्वारों पर मिल के निजी सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहे लेकिन टीम के अंदर जाते ही सीआईएसएफ के जवानों ने खुद सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथों में ले ली। शुरुआत में मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी अंदर नहीं जाने दिया लेकिन कुछ समय बाद मिल के कर्मचारियों को पहचान पत्र देखने के बाद प्रवेश दिया गया। पुलिस प्रशासन व मिल प्रशासन को आयकर विभाग की रेड की भनक तक नहीं लग पाई। धामपुर चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह जब सवेरे 10 बजे फील्ड से लौटने के बाद अपने कार्यालय जाने का प्रयास कर रहे थे तो सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें रोक लिया। बड़ी मुश्किल से काफी जद्दोजहद के बाद उन्हें मिल में जाने दिया गया। महाप्रबंधक ने बताया कि वह फील्ड से लौटकर मिल आ रहे हैं। कौन से विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है? मिल के अंदर क्या चल रहा है? उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।बताया गया कि आयकर विभाग की ओर से छापामारी की कार्रवाई डीएसएम ग्रुप की धामपुर के अलावा संभल, बरेली, रामपुर और उत्तराखंड में काशीपुर यूनिट में भी चल रही है। सभी जगहों पर एक साथ टीमें पहुंची हैं।
—————————




