उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी बोर्ड : १०वीं-१२वीं की परीक्षा १८ फरवरी से



लखनऊ (आससे.)। यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ दिनांक से 18 फरवरी 2026 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12 मार्च 2026 को समाप्त होंगी। यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बुधवार को वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को समाप्त होंगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली का समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक है, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा का समय दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा होगी। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा की शुरुआत 18 फरवरी को हिंदी विषय की परीक्षा के साथ होगी। इसके बाद 19 फरवरी को कंप्यूटर और सिलाई की परीक्षा होगी। 10वीं की परीक्षा 12 मार्च को कृषि विषय की परीक्षा के साथ संपन्न होगी। इंटर की परीक्षा भी 18 फरवरी से शुरू होगी। पहले दिन सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी। इसके बाद 19 फरवरी को अगली परीक्षा व्यावसायिक विषयों की होगी। 20 फरवरी को अंग्रेजी और संस्कृत की परीक्षा होगी। 12 मार्च को इंटर की आखिरी परीक्षा होगी, जोकि कंप्यूटर विषय की होगी।
—————————