उत्तर प्रदेश वाराणसी

दो दिनी काशी दौरे पर आज आयेंगे मोदी


चार वंदे भारत ट्रेन की देंगे सौगात, प्रबुद्धजनों से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री योगी ने परखी तैयारियां, अधिकारियों संग वार्ता
वाराणसी (का.प्र.)। अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिनी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात नवंबर को आएंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन आठ नवंबर को वह चार वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। बनारस रेलवे स्टेशन पर वह नगर के करीब तीन हजार से अधिक नामचीन प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद करेंगे। उनके आगमन और प्रवास को लेकर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। धार्मिक स्थलों पर दर्शन-पूजन के बाद सीएम योगी सीधे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से बिंदुवार जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने रेलवे, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, यात्री मार्गों के बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा तैनाती का बारीकी से निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के आगमन के समय स्टेशन परिसर में समुचित व्यवस्थाएं और समन्वय बना रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को स्टेशन के सुंदरीकरण, प्लेटफार्म व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल पर चल रहे अंतिम चरण के कार्यों से अवगत कराया। सीएम योगी ने सभी विभागों को निर्धारित समयसीमा में तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगमन करेंगे। अगले दिन, 8 नवंबर को वह बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस समेत तीन अन्य नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री का यह निरीक्षण दौरा प्रधानमंत्री की यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे यात्रा मार्ग और कार्यक्रम स्थल पर पूर्वाभ्यास किया। मोदी के प्रवास के दौरान कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा।
———————