मनोरंजन

तीन घंटे की मेहनत और कई सारे अवतार, कैसे धन पिशाचनी बनीं सोनाक्षी


सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आगामी बहुचर्चित फिल्म जटाधरा को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी एक धन पिशाचनी के किरदार में नजर आएंगी, जो प्राचीन खजाने की रक्षा करती है। जानिए सोनाक्षी का धन पिशाचनी का यह लुक कैसे तैयार हुआ। सोनाक्षी ने अपने यूट्यूब व्लॉग पर दिखाया कि वह कैसे बनीं धन पिशाचनी। सबसे पहले सोनाक्षी अपनी पूरी टीम से मिली, जिसमें ड्रेस डिजाइनर से लेकर हेयर स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट शामिल हैं। उनका यह किरदार हैवी मेकअप, घने लंबे बाल के साथ तैयार हुआ। मोहित राय हैं, जिन्होंने सोनाक्षी के पूरे लुक को डिजाइन और स्टाइल किया है। सोनाक्षी का मेकअप हेमा दत्तानी और हेयर माधुरी और कविता ने स्टाइल किए हैं। यह सोनाक्षी की पहली तेलुगु फिल्म है जटाधरा। सोनाक्षी ने बताया कि वह इस रोल के लिए बेहद उत्साहित हैं। उनके लिए यह रोल करना काफी चैलेंजिंग रहा। जब सोनाक्षी को इस रोल के बारे में बतया गया, तब उन्होंने तुरंत तय कर लिया था कि वह यह किरदार जरूर करेंगी। सोनाक्षी ने धन पिशाचनी के पहले लुक के लिए लाल साड़ी, हैवी ज्वेलरी, हैवी मेकअप और खुले बालों में फोटोशूट कराया। जिसे अपने कैमरे में कशिश खान ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ कैद किया। इस लुक में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत दिखीं। लेकिन धन पिशाचनी का दूसरा लुक काफी भयानक रहा। दूसरे लुक में सोनक्षी हरे रंग की साड़ी में हैवी मेकअप और ज्वेलरी के साथ हाथ में खोपड़ी का कंकाल और तलवार लिए नजर आईं। उनके दोनों ही लुक एक-दूसरे से अलग, लेकिन शानदार हैं। जटाधरा फिल्म में धन पिशाचिनी सोनाक्षी सिन्हा द्वारा निभाया गया एक ऐसा किरदार है, जो प्राचीन खजाने की रक्षा करने वाली एक शक्तिशाली आत्मा है, जिसे एक लालची व्यक्ति के लालच के कारण जागृत किया जाता है। यह किरदार पौराणिक पिशाचों से प्रेरित है और यह फिल्म लालच और आस्था के विषयों की पड़ताल करती है। इस फिल्म में सोनाक्षी के अलावा शिल्पा शिरोडकर, वेंकट कल्याण, सुधीर बाबू और अभिषेक ने भी अहम रोल निभाया है।
———————-