लाल किलेके पास कारमें विस्फोट, 8 की मौत
दिल्ली सहित काशी, मथुरा, अयोध्यामें हाईअलर्ट, ३० से अधिक घायल, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली (आससे.)। देश की राजधानी दिल्ली आज शाम लगभग 6.52 बजे एक भीषण धमाके से दहल उठी। सोमवार शाम लाल किला के पास मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के सामने एक कार में भीषण धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि आस-पास की कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। विस्फोट में १३ लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यह संख्या बढ़ सकती है। पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लाल किले से लगभग 2.5 किलोमीटर दूर आईटीओ स्थित अखबारों के कार्यालय तक आवाज सुनी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद आसमान में दूर तक आग की लपटें देखी गईं और इमारतों की खिड़कियों में कम्पन महसूस किया गया। शाम के समय इस इलाके में काफी भीड़ होती है। धमाके के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। घटनास्थल पर हुए नुकसान को देखकर लग रहा है कि यह सामान्य धमाका नहीं है। धमाके से आस-पास की कई गाड़ियों में भी आग लग गई है। धमाके के बाद रेस्क्यू-ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।धमाके के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी जल गईं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धमाके के कारणों की जांच की जा रही है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और कुछ देर बाद ही एनएसजी, एनआईए, बम डिस्पोजल स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। विस्फोट की घटना की जानकारी मिलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से बात करके हालात का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गृह मंत्री से बात करके घटना की जानकारी ली। घटना के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने मीडिया को बताया कि शाम 6.52 बजे स्लो मूविंग व्हीकल लाल किले के सामने रुका था। गाड़ी में कुछ लोग थे। उसमें विस्फोट हुआ है। आसपास की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। आतंकी हमले के सवाल पर कहा कि हालात की नियमित निगरानी की जा रही है। जांच के बाद आगे जानकारी दी जाएगी। इस विस्फोट में कुछ घायल हुए हैं और कुछ की मृत्यु भी हुई है। घटना की सूचना के बाद यूपी सरकार ने काशी, अयोध्या और मथुरा में हाईअलर्ट घोषित करते हुए संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिये हैं। मुंबई को भी अलर्ट पर रखा गया है। दिल्लीमें हुए विस्फोट के कारणों का पता लगाने में सुरक्षा एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही हैं। अस्पतालों में घटना की सूचना के बाद भारी भीड़ पहुंच गयी। घायल लोगों के परिजन अपने लोगों की तलाश में इधर उधर भटकते दिखे। मृतकों की शिनाख्त के लिए भी लोग परेशान रहे।
—————–





