खेल

इडेनमें भारत का दिल गार्डन-गार्डन


बुमराह के पंजेमें फंस दक्षिण अफ्रीकाकी पहली पारी १५९ रनपर सिमटी, भारतका भी ३७ रनपर गिरा एक विकेट
पहला टेस्ट : पहला दिन
कुलदीप, सिराज ने भी लिए दो-दो विकेट
कोलकाता (आससे)। जसप्रीत बुमराह (५-२७) की अगुआईमें गेंदबाजोंके शानदार प्रदर्शनके दमपर भारतने दो टेस्ट मैंचोंकी शृंखलाके पहले मैचमें शुक्रवारको दक्षिण अफ्रीकाकी पहली पारी १५९ रनपर समेट पहले ही दिन दबदबा बना लिया। इसीके साथ मेहमान टीमको सस्तेमें समेटनेसे भारतका इडेनमें दिन गार्डन-गार्डन हो गया। खराब रोशनीके कारण दिनका खेल जल्दी खत्म होने तक भारतने पहली पारीमें एक विकेटपर ३७ रन बना लिए। भारत पहली पारीमें अब भी १२२ रन पीछे है और उसके नौ विकेट शेष है। स्टम्पके समय लोकेश राहुल १३ के साथ वाशिंगटन सुन्दर छह रन बनाकर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीकाकी पहली पारी १५९ रनपर समेटनेके बाद मुश्किल पिच पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुलकी सलामी जोड़ीने सतर्क शुरुआत की। दक्षिण अफ्रीकाके तेज गेंदबाजोंने भी शानदार लाइन लेंथसे गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजोंको हाथ खोलनेका मौका नहीं दिया। केशव महाराजने अपनी स्पिन गेंदबाजीसे लोकेश राहुलको थोड़ा परेशान किया और गेंद कुछ मौकोंपर उनके बल्ले और विकेटके बेहद करीबसे निकली। यही हाल अप्रत्याशित रूपसे तीसरे क्रमपर बल्लेबाजीके लिए भेजे गये वाशिंगटन सुन्दरका भी रहा, लेकिन गनीमत यह रही कि दोनों बल्लेबाज दिनका खेल खत्म होनेतक अपना विकेट बचानेमें सफल रहे। भारतका एकमात्र विकेट यशस्वी जायसवालके रूपमें गिरा, जो अपनी पारीकी सोलहवीं गेंदपर जानसनके खिलाफ चौकेसे खाता खोलनेके बाद मुल्डरकी गेंदको भी सीमा रेखाके पार करानेमें सफल रहे, लेकिन १२ रन बनानेके बाद वे आफ स्टम्पके करीबकी गेंदको कट करनेकी कोशिशमें जानसनकी गेंदको विकटोंपर खेल बैठे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीकाके कप्तान टेम्बा बावुमाने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करनेका फैसला किया। सलामी बल्लेबाज एडम मार्करमने साथी खिलाड़ी रिकल्टनके साथ टीमको सधी शुरुआत दी। हालांकि मार्करमको खाता खोलनेमें २३ गेंद लग गये, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार स्टे्रट ड्राइव और कवर ड्राइवके साथ लोगोंका दिल जीता और फिर अक्षर पटेलके खिलाफ बैकवर्ड प्वाइंटके ऊपरसे शानदार लेट कट खेला। उन्होंने इस बामहस्त गेंदबाजके खिलाफ कलाईका इस्तेमाल करते हुए मिड विकेटपर शानदार छक्का भी जड़ा। दूसरी तरफ रियान रिकल्टनने २२ गेंदोंपर चार चौंकोंकी मददसे २३ रनकी आक्रामक पारीके साथ भारतको परेशान करना शुरू कर दिया। जब लग रहा था कि यह जोड़ी भारतके लिए सिरदर्द बन जायगी तभी बुमराहने रिकल्टनको आउट करके ५७ रनकी इस साझेदारीको तोड़ा और भारतको पहली सफलता दिलायी। बुमराहका अगला ओवर और कमालका रहा। उनकी शार्ट गेंदने तेजीसे उछाल ली जिससे सामंजस्य बैठानेका मार्करमको समय नहीं मिला और गेंद उनके दस्तानोंसे टकराकर चोटसे उबरकर टीममें वापसी कर रहे विकेट कीपर ऋषभ पंतके दस्तानोंमें चली गयी। मार्करमने ४८ गेंदोंपर पांच चौके और एक छक्केकी मददसे ३१ रन बनाये। बुमराहने इसके बाद दक्षिण अफ्रीकाके कप्तान टेम्बा बावुमाको भी परेशान किया, लेकिन उनका शिकार कुलदीप यादवने किया। कुलदीपकी स्पिन लेती गेंदने उनके बल्लेका अन्दरूनी किनारा लिया और लेग स्लिपमें धु्रव जुरेलने शानदान कैच लपक कर उनकी तीन रनकी पारीका अन्त कर दिया। इसके बाद शानदार लयमें चल रहे डी जार्जी और मुल्डरने सम्भलकर खेलते हुए टीमकी वापसीकी कोशिश की, लेकिन दिनके दूसरे सत्रमें कुलदीपके खिलाफ रिवर्स स्विपकी कोशिशमें मुल्डर पगबाधा हो गये। पवेलियन लौटनेसे पहले मुल्डरने ५१ गेंदोंपर २४ रन बनाये, जिसमें तीन चौके शामिल थे। इसके बाद बुमराहने डी जार्जीको आउट कर दक्षिण अफ्रीकाको बड़ा झटका दिया। जार्जीने ५५ गेंदोंपर एक चौके और एक छक्केकी मददसे २४ रनकी पारी खेली। शुरुआती छह ओवरमें ३४ रन लुटानेवाले मोहम्मद सिराजने अपने दसवें ओवरमें दोहरी सफलताके साथ दक्षिण अफ्रीकाके निचले मध्यक्रमको तहस-नहस कर दिया। उन्होंने चार गेंदोंके अन्तरालमें दो बल्लेबाजों काइल ग्रेनेवे (१६) और जानसन (शून्य) को आउट किया। चायके विश्रामसे एक गेंद पहले अक्षर पटेलने काबिन वाश तीनको पगबाधा किया तो वहीं बुमराहने तीसरे सत्रकी शुरुआतमें हार्मर पांचको बोल्ड और केशव महाराजको शून्यको पगबाधा कर अपने ५१वें टेस्टमें १६वीं बार पांच विकेट झटकने के साथ दक्षिण अफ्रीकाकी पहली पारी १५९ रनपर समेट दी। कुलदीप यादव और सिराजने दो-दो विकेट चटकाये।
———————-