जापान ओपन बैडमिण्टन
कुमामोतो (एजेन्सियां)। शीर्ष भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को पूर्व विश्व चैम्पियन सिंगापुर के लोह कीन यू पर उलटफेर भरी जीत दर्ज करते हुए कुमामोटो मास्टर्स जापान ओपन बैडमिण्टन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन और सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने ४७५००० डालर इनामी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी लोह को ४० मिनट में २१-१३, २१-१७ से हराया। लक्ष्य ने दोनों खिलाड़ियों के बीच १३ मुकाबलों में सातवीं जीत के साथ अपना दबदबा कायम किया। इस साल सितम्बर में हांगकांग ओपन में उपविजेता रहे दुनिया के १५वें नंबर के इस खिलाड़ी के सामने अंतिम चार में जापान के छठे वरीय और दुनिया के १३वें नंबर के खिलाड़ी केंटा निशिमोतो की चुनौती होगी। पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे लक्ष्य ने इस दौरान अपने खेल में शानदार नियंत्रण दिखाकर दबदबा कायम किया। शुरुआती गेम में दोनों ४-४ से बराबरी पर थे लेकिन लक्ष्य ने ब्रेक के समय ११-८ की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद उन्होंने लगातार छह अंक हासिल किए और १८-९ की बढ़त बनाने के बाद आसानी से यह गेम अपने नाम कर लिया। लोह ने दूसरे गेम में अच्छी वापसी की और शुरुआत में सेन के साथ ९-९ की बराबरी पर रहे। भारतीय खिलाड़ी ने दबदबा कायम करते हुए स्कोर को १५-९ कर लिया। सिंगापुर के खिलाड़ी ने अंतर को १७-१८ कर दिया लेकिन लक्ष्य ने अपनी पकड़ बनाए रखते हुए २१-१७ के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया।
—————





