राजस्थानमें एसडीएम को थप्पड़ मारनेवाला हारा, कांग्रेस जीती
आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनावके परिणाम
नयी दिल्ली (आससे)। देश के सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित हुए। कांग्रेस ने राजस्थान की अंता (बारां) सीट और तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट जीतीं। स्ष्ठरू को थप्पड़ मारकर चर्चा में आए नरेश मीणा भी अंता सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी थे, जो तीसरे नंबर पर रहे। पहले अंता की सीट भाजपा और जुबली हिल्स सीट पूर्व सीएम केसीआर की पार्टी बीआरएस के पास थी। आप पंजाब की तरनतारन सीट बचाने में कामयाब रही है। वहीं, झारखंड की घाटशिला सीट से पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे भाजपा प्रत्याशी हार गए। ओडिशा की नुआपाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जीते। वहीं जम्मू-कश्मीर की नगरोटा सीट भाजपा ने और बडगाम सीट महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने जीती। मिजोरम की डम्पा सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट ने जीत हासिल की।13 नवंबर 2024 को टोंक के समरावता गांव में देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद उन पर मामला दर्ज हुआ, इसके विरोध में 2 हिंसक घटनाएं हुईं। 14 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया जीत गए। उन्होंने भाजपा के मोरपाल सुमन को 15594 वोटों से हराया। निर्दलीय नरेश मीणा तीसरे नंबर पर रहे। पिछले चुनाव में यहां से भाजपा के कंवरलाल मीणा ने 5861 वोट से जीत हासिल की थी। राजस्थान की अंता सीट पर जीत के बाद कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने समर्थकों के साथ डांस किया। झारखंड की घाटशिला सीट: जेएमएम उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन 38,601 वोट से जीते घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की जीत हुई है। उन्हें 1,04936 मत मिले। सोमेश चंद्र सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 38,601 वोट से हराया। ये सीट जेएमएम के नेता और प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी। पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत संधू ने 12,091 वोटों से जीत हासिल की। उन्हें कुल 42,649 वोट मिले। हरमीत संधू चौथी बार यहां से विधायक चुने गए हैं। दूसरे नंबर पर अकाली दल की सुखविंदर कौर रंधावा रहीं, जिन्हें 30,558 वोट मिले। पूरी जम्मू-कश्मीर की नगरोटा सीट पर जीतने के बाद भाजपा की देवयानी राणा ने समर्थकों के साथ जश्न मनाया। जम्मू-कश्मीर में 2 विधानसभा सीटें बडगाम और नगरोटा अक्टूबर 2024 से खाली हैं। ष्टरू उमर अब्दुल्ला 2 सीटों से चुनाव जीते थे। इसके बाद उन्होंने 21 अक्टूबर, 2024 को गांदरबल सीट को अपने पास रखा और बडगाम सीट छोड़ दी थी। इसलिए इस सीट पर चुनाव हो रहा है।





