डायल -112 के प्रभारी लाइन हाजिर, 10 निलंबित
नोएडा(हि.स.)। पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने के परिणाम स्वरुप डायल- 112 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने 10 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। सभी पुलिसकर्मी डायल- 112 पर तैनात हैं। मंगलवार की देर रात को उनकी औचक चेकिंग की गई थी। ये लोग अपने निर्धारित स्थान पर चेकिंग के दौरान नहीं पाए गए। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय गौतम ने बुधवार की शाम को एक प्रेस नोट जारी करके बताया कि शरद ऋतु के आगमन के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि विशेष सतर्कता एवं निगरानी बढ़ाने के पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में कमिश्नरेट की सीमाओं एवं सभी प्रमुख बॉर्डर, पॉइंट्स पर अतिरिक्त सतर्कता बढ़ाते हुए आवश्यकता अनुसार पीआरवी वाहनों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी महत्वपूर्ण स्थान पर पुलिस की दृश्यता बढ़ाने तथा जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने हेतु पुलिस कर्मियों को प्रयासरत रहने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार 2 दिसंबर की रात्रि को एक्सप्रेसवे पर तैनात पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान रात 8 बजे कुल चार पीआरवी वाहनों में से केवल एक वाहन ही अपनी निर्धारित लोकेशन पर मिला। तीन अपने ड्यूटी पॉइंट पर अनुपस्थित पाए गए। इसके उपरांत रात 10 बजे इसी रूट पर पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कराई गई। इस दौरान दो वाहन अपना निर्धारित लोकेशन पर पाए गए, और शेष दो वाहन अनुपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा अपनी ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले पीआरबी वाहनों पर नियुक्त पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों के नाम उपनिरीक्षक रतन सिंह, मुख्य आरक्षी छोटेलाल सिंह, मुख्य आरक्षी अखलीम अली, मुख्य आरक्षी चालक सुमित कुमार, आरक्षी रविंद्र कुमार, चालक होमगार्ड नवीद्र सिंह, आरक्षी राजू कुमार, आरक्षी चालक प्रशांत बालियान, आरक्षी कृष्ण वीर, आरक्षी चालक गौरव चौधरी है।
.उन्होंने बताया कि डायल -112 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। उन्होंने बताया कि इनके पर्यवेक्षण में शिथिलता पाई गई थी।





