खेल के मैदान पर फैंस को अक्सर रोमांच तो देखने को मिलता ही है, लेकिन कई बार मैदान हादसों का गवाह भी बनते हैं. ऐसा ही एक हादसा आइस हॉकी के एक मुकाबले में हुआ, जिसमें एक 19 साल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी की सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. इस हादसे ने खेल जगत को गहरा झटका दिया है. रूस के आइस हॉकी प्लेयर (Ice Hockey Player) तिमूर फैजुतदिनोव (Timur Faizutdinov) के सिर पर पक (आइस हॉकी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली डिस्क) लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चोट इतनी गंभीर थी कि तीन दिन तक डॉक्टर उन्हें बचाने का प्रयास करते रहे, लेकिन आखिरकार जिंदगी मौत से हार गई.
रूस के आइस हॉकी प्लेयर तिमूर फैजुतदिनोव डायनेमो सेंट पीट्सबर्ग की जूनियर टीम के लिए लोक यारोस्लाव के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबला खेल रहे थे. इसी दौरान उनके सिर पर बेहद तेज पक लगी. रफ्तार इतनी तेज थी कि तिमूर वहीं गिर पड़े. आइस टर्फ पर ही उनका इलाज करने डॉक्टरों की टीम पहुंच गई. हालांकि जब स्थिति काबू में नहीं आई तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जूनियर हॉकी लीग के बयान के अनुसार, डॉक्टरों ने तिमूर को बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन उनकी सारी मेहनत बेकार रही और इस 19 साल के खिलाड़ी ने दम तोड़ दिया.